Tiger Shroff Net Worth: बागी 4 फिल्म से चर्चित एक्टर! टाइगर श्रॉफ की नेटवर्थ से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

Tiger Shroff Net Worth: जाने माने अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ इस समय काफी चर्चा में है इसका मुख्य कारण उनकी आने वाली फिल्म Baaghi 4 है। फैंस इस मूवी का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे है। टाइगर ने अपने बर्थडे के दिन बागी 4 का एक और पोस्टर रिलीज़ किया जिससे फैंस के मन बागी 4 को लेके जबरदस्त उत्साह है। टाइगर श्रॉफ की ज्यादातर फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फैल रही है। लेकिन सिंघम अगेन में उनकी एक्टिंग को देख कर सभी टाइगर की प्रसंशा कर रहे है। और बाघी 4 का इंतज़ार कर रहे है। आइये बताते है बाघी 4 के एक्टर Tiger Shroff की नेटवर्थ कितनी है?

Who is Tiger Shroff ?

Tiger Shroff Net Worth

Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 में हुआ था। इनका असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है जिन्हे हम टाइगर श्रॉफ के नाम से जानते है। टाइगर श्रॉफ अभिनेता जैकी श्रॉफ और आयशा दत्त के बेटे है। टाइगर की एक छोटी बहन भी है। टाइगर श्रॉफ एक भारतीय अभिनेता है जो हिंदी फिल्मो में काम करते हैं, इन्होने अपने फ़िल्मी करिअर की शुरआत हीरोपंती (2014 ) मूवी से की थी। जिसके लिए टाइगर को स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर – पुरुष के लिए IIFA अवार्ड मिला।

Tiger Shroff Net Worth 2025 in Rupees

Tiger Shroff Net Worth: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 का रिलीज़ डेट जारी हो गया है यह फिल्म 5 सितम्बर 2025 को सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी। टाइगर की इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मेदे है। इस फिल्म के पोस्टर ने लोगो के मन में अत्यधिक उत्साह पैदा कर दिया है।

Tiger Shroff Net Worth

इसका मुख्य कारण अभिनेता संजय दत्त है। जी हाँ इस फिल्म में विलेन का रोल संजय दत्त निभा रहे है। और यह फिल्म बाघी सीरीज की सबसे बेहतरीन फिल्म होने वाली है क्यूंकि इस फिल्म के लिए टाइगर ने बहुत मेहनत की है। साथ ही हम टाइगर श्रॉफ के नेटवर्थ की बात करे तो टाइगर की कुल संपत्ति लगभग 248 करोड़ रूपए है। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाइगर एक फिल्म के लिए लगभग 20 से 45 करोड़ रूपए चार्ज करते है।

Tiger Shroff Car Collection

टाइगर श्रॉफ के पास लगभग 23 करोड़ की प्रॉपर्टी है। टाइगर श्रॉफ का नया घर मुंबई के खार वेस्ट में स्थित है जो 8BHK अपार्टमेंट है। जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपये बताई जाती है। साथ ही उनके पास कई लग्जरी कारें भी हैं, जिसमे रेंज रोवर , मर्सडीज बेंज, ऑडी और BMW शामिल हैं।

बाघी 4 का नया पोस्टर रिलीज़

Tiger Shroff Net Worth

टाइगर श्रॉफ ने अपना 35वां जन्मदिन बागी 4 का नया पोस्टर रिलीज़ करके मनाया। जिसमे उनके किरदार रॉनी का बदला हुआ रूप दिखाया गया है। यह पोस्टरर ऑनलाइन ट्रेंड कर रहा है। जिसमे टाइगर मुँह में सिगरेट है और माथे से खून टपक रहा था। साथ ही टैगलाइन में लिखा था “इस बार वह पहले जैसा नहीं है”

टाइगर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “जिस फ्रेंचाइज़ ने मुझे पहचान दी और मुझे खुद को एक एक्शन हीरो के रूप में साबित करने का मौका दिया। वह अब मेरी पहचान बदल रही है। इस बार वह निश्चित रूप से वैसा नहीं है लेकिन मुझे उम्मीद है की आप लोग मुझे उसी तरह स्वीकार करेंगे जैसे अपने 8 साल पहले किया था।

Tiger Shroff Movies

वर्षफिल्मभूमिकाबॉक्स ऑफिस कलेक्शन (दुनिया भर में)निर्देशकसह-कलाकार
2014हीरोपंतीबबलू₹780 मिलियन (US$8.9M)सब्बीर खानकृति सेनन
2016बागीरॉनी₹1.29 बिलियन (US$15M)सब्बीर खानश्रद्धा कपूर
2016ए फ्लाइंग जट्टअमन/फ्लाइंग जट्टअसफलरेमो डिसूजाजैकलीन फर्नांडिस
2017मुन्ना माइकलमुन्नाअसफलसब्बीर खाननिधि अग्रवाल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी
2018बागी 2रणवीर प्रताप सिंह₹2.58 बिलियन (US$30M)अहमद खानदिशा पटानी
2019स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2रोहनऔसतपुनीत मल्होत्रातारा सुतारिया, अनन्या पांडे
2019वॉरखालिद/सुफियान₹4.76 बिलियन (US$63M)सिद्धार्थ आनंदऋतिक रोशन, वाणी कपूर
2020बागी 3रॉनी₹1.37 बिलियन (US$16.5M)अहमद खानश्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख

यह भी पढ़ें –

Prabhas Net Worth 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello Friends, my name is Aman Sharma, I am Writer and Founder of this blog and share all the information about daily News and updates , Automobiles information and Technology through this website.

Leave a Comment