Sunil Chhetri Net Worth: भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री ने संन्यास से वापसी का ऐलान किया है। वह मार्च 2025 से शुरू होने वाले फीफा इंटरनेशनल विंडो में भारतीय टीम के लिए खेलेंगे। 25 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ एएफसी एशियन कप 2027 क्वालिफायर में उनकी वापसी होगी। इंडियन फुटबॉल टीम ने 6 मार्च 2025 को X पर पोस्ट कर लिखा,”कप्तान, लीडर, दिग्गज,मार्च में नेशनल टीम में वापसी करेंगे” आइये इतने बड़े दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री की नेट वर्थ पर नज़र डालते है।
Table of Contents
Who is Sunil Chhetri ?

Sunil Chhetri Net Worth
सुनील छेत्री का जन्म 3 अगस्त 1984 को हुआ था। छेत्री एक भारतीय पेशेवर फुटबॉलर है जो इंडियन सुपर लीग बेंगलुरु और भारत की राष्ट्रीय टीम के लिए फॉरवर्ड के रूप में खेलते हैं । उनके पिता भारतीय सेना की फुटबॉल टीम के लिए फुटबॉल खेलते थे, जबकि उनकी मां और उनकी जुड़वां बहन नेपाल की महिला राष्ट्रीय टीम के लिए खेलती थीं।
सुनील छेत्री दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा अंतराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ी है। और वह भारत की टीम के सबसे ज्यादा कैप्ड खिलाडी और सर्वकालिक शीर्ष गोल करने वाले खिलाडी भी है। छेत्री व्यापक रूप से सभी समय के सबसे महान भारतीय फुटबॉल खिलाडी माने जाते है।
Sunil Chhetri Net Worth in Rupees

Sunil Chhetri Net Worth: भारत के दिग्गज और सबसे बड़े गोल स्कोरर और पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से अपने संन्यास के फैसले से यू -टर्न लिया है। सुनील छेत्री अब मार्च में होने वाले फीफा इंटरनेशनल विंडो में भारतीय टीम के लिए मैदान पर उतरेंगे। छेत्री ने संन्यास के एक साल बाद यह फैसला लिया, जिससे भारतीय फुटबॉल को फिर से मजबूती मिलेगी। 25 मार्च को भारत अपने मुकाबला बंदलादेश के खिलाफ खेलेगा। जो AFC एशियाई कप 2027 के तीसरे राउंड का क्वालिफायर मैच होगा।
रिपोर्ट्सअड्डा की रिपोर्ट के अनुसार सुनील छेत्री की कुल नेटवर्थ 8 करोड़ रूपए है। जिसमे सुनील को मिलने वाला वेतन और विज्ञापन शामिल है। इंडियन सुपर लीग 2018-19 के चैम्पियन से सालाना 5 करोड़ मिलने की उम्मींद है, जिसमे बेंगलरू AFC के साथ उनका 1.5 करोड़ रूपए का सौदा भी शामिल है। सुनील छेत्री की आय मुख्य सोर्स विज्ञापन भी है जिससे उन्हें काफी आय प्राप्त होती है। पेप्सी , प्यूमा, टाटा मोटर्स और आयोडेक्स ऐसी कुछ कम्पनिया है जिनका छेत्री ने प्रचार किया है।
Sunil Chhetri Car Collections
सुनील छेत्री के पास बेंगलरू में एक शानदार घर है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रूपए है। इस घर में सभी लग्ज़री सुविधाएं है। 39 वर्षीय सुनील छेत्री के पास ऑडी ए6 ( 56 लाख रूपए ), टोयोटा फॉर्च्यूनर ( 47 लाख रूपए ), किआ सेल्टोस ( 16 लाख रूपए ) और महिंद्रा स्कार्पियो ( 14 लाख रूपए ) जैसी कई करें है।
सुनील छेत्री की सन्यास से वापसी
𝐒𝐔𝐍𝐈𝐋 𝐂𝐇𝐇𝐄𝐓𝐑𝐈 𝐈𝐒 𝐁𝐀𝐂𝐊. 🇮🇳
— Indian Football Team (@IndianFootball) March 6, 2025
The captain, leader, legend will return to the Indian national team for the FIFA International Window in March.#IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/vzSQo0Ctez
16 मई 2024 को सुनील छेत्री ने एक्स के अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया कि 6 जून को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में 2026 फीफा विश्व कप योग्यता के लिए कुवैत के खिलाफ मैच, उनके करियर का आखिरी अंतरास्ट्रीय मैच होगा। हालाँकि 6 मार्च 2025 को, एआईएफएफ ने गुरुवार 6 मार्च 2025 को कहा कि भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाडी सुनील छेत्री ने अगले फीफा अन्तराष्ट्रीय विंडो के दौरान टीम की सहायता के लिए सन्यांस से वापसी का फैसला किया है, जो मार्च 2025 में शुरू होगा।

Sunil Chhetri Net Worth
कोच मनोलो मार्केज ने Sunil Chhetri को मार्च फीफा अंतराष्ट्रीय विंडो के लिए 26 खिलाड़िओं में से एक नामित किया है। और वह 25 मार्च को एएफसी एशियाई कप 2027 क्वालीफायर के तीसरे दौर में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय रंग में वापसी करेंगे।
ये भी पढ़ें –