Sikandar Movie Review: सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज़ होते ही सिनेमा घरो में जबरदस्त प्रभाव डाला है। और प्रशंसकों ने इसे सलमान की अब तक की सबसे बेहतरीन प्रदर्शन वाली फिल्म बताया है। ए.आर. मुरुगादास की निर्देशन में बानी सिकंदर को लोगो का जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। खास बात यह है कि आईएमडीबी की तरफ से फिल्म को 7.7 की रेटिंग मिली है। ऐसे में फिल्म को देखने की बेताबी लोगों में और भी ज्यादा बढ़ गई है।

Table of Contents
फर्स्ट डे पर दर्शको को कैसी लगी फिल्म?
Sikandar Movie Review
सलमान खान की सिकंदर मूवी इस वक़्त सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा ट्रेंड कर। हर कोई बस सलमान खान की फिल्म सिकंदर के बारे में बात कर रहा है। जिन लोगो ने मूवी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख लिया है , उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है बताई जा रही है की यह फिल्म भाईजान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है, सुल्तान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मो से बहुत अच्छी है, अगर आप सिकंदर देखने का प्लान बना रहे हैं. तो यह आर्टिकल आपकी काफी मदद कर सकता है।
Exclusive: #Sikandar has Two HUGEEE SURPRISE ELEMENTS IN THE MOVIE 🤯❤️🔥
— Pan India Review (@PanIndiaReview) March 29, 2025
Audience gonna go BERSERK tomorrow 🫡🥵💥#SalmanKhan gave his CAREER BEST PERFORMANCE after Sultan 🔥 pic.twitter.com/nOHgeTe9g9
क्या है ‘सिकंदर’ की कहानी?
सलमान खान की फिल्म सिकंदर एक कहानी एक ऐसे इंसान की है, जो भ्रष्ट सिस्टम से परेशान हो चूका है और अब इस भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ आवाज उठा रहा है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और साथ ही इमोशनल ड्रामा और पावरफुल डायलॉग्स हैं जो इस फिल्म को बेहतरीन बनाते है। सलमान खान के साथ मिलम में रश्मिका मंदाना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर ने अहम् भूमिका निभाई है। कुछ लोग इस फिल्म को सलमान की सबसे सुल्तान और बजरंगी भाईजान जैसी मूवी से बेहतरीन और सुपरहिट फिल्म बता रहे है।

Sikandar Movie Review
Sikandar Movie Release Date
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिसका ट्रेलर लांच होते ही फैंस के मन में बहुत ही उत्साह भर गया था वह फिल्म सिनेमा घरो में आ चुकी है। सलमान खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म सिकंदर बड़े पर्दे पर लौट आयी है। आज 30 मार्च 2025 , ईद-उल-फितर के दौरान दुनिया भर में रिलीज़ की गयी है। फिल्म ने अपने पहले दिन ही प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया है। फैंस ने सिकंदर को परफेक्ट ईद गिफ्ट बताया।
सलमान खान कौन है ?
सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 हुआ था। इनका पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है। सलमान खान एक भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं जो मुख्यता हिंदी फिल्मो में काम करते है। सलमान खान ने बहुत ही ब्लॉकबस्टर फिल्मे दी और इन्हे बहुत पुरुस्कारो से सम्मानित किया जा चूका है। सलमान खान पटकथा लेखक सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सुशीला चरक के सबसे बड़े बेटे हैं।
Salman Khan Film Sikandar Movie Review:
Sikandar Movie Review: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर बड़े पर्दो पर रिलीज़ हो चुकी है। फैंस इस फिल्म को ईद का परफेक्ट गिफ्ट बता रहे है। फिल्म के रिलीज़ होते है सिनेमा घरो में फैंस द्वारा इस फिल्म को लेके प्रशंसा की गयी है। बताया जा रहा है यह फिल्म सलमान के करियर की तीसरी सबसे जबरदस्त फिल्म है। जिस तरह से फैंस ने सुल्तान और बजरंगी भाईजान को बहुत प्यार दिया था। उसी तरह फिल्म सिकंदर को बहुत ही प्रसंशा और प्यार देखने को मिल रहा है।
Sikandar first public movie review ⭐⭐⭐⭐⭐ #SalmanKhan #RashmikaMandanna #Trending #แผ่นดินไหว #NamtanFilm @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/8QNsNqGfDE
— SALEEM (@SALEEM__786) March 29, 2025
यह भी पढ़ें –