Prabhas Net Worth 2025: सालार जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी के बाद प्रभास की नयी फिल्म कन्नप्पा का टीज़र जारी, आइये जानते है प्रभास की नेटवर्थ?

Prabhas Net Worth 2025: साऊथ इंडस्ट्री के बादशाह जिन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मे की है जैसे बाहुबली, कल्कि, सालार। आखिर इन्हे कौन नहीं जानता होगा, अगर आप सिर्फ उनकी ब्लॉकबस्टर मूवीज से उन्हें पहचान गए तो एकदम सही है। ये अभिनेता कोई और नहीं साउथ इंडस्ट्री के “रिबेल स्टार” प्रभास है। प्रभास भारत के उन अभिनेताओं में आते है जिनकी नेटवर्थ सबसे अधिक है। प्रभास के पास फिल्म के अलावा इनकम के कई सोर्स है। इस पोस्ट के माध्यम से हम प्रभास की नेटवर्थ के बारे में जानकारी साँझा करेंगे।

Who is Prabhas ( प्रभास कौन है ?)

Prabhas Net worth 2025

प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 में हुआ था। जिनका पूरा नाम उप्पलापति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू है, जिन्हे प्रभास के नाम से जाना जाता है। प्रभास एक भारतीय अभिनेता है जो मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं। साथ ही प्रभास भारतीय सिनेमा में सबसे अधिक भुगतान पाने अभिनेताओं में से एक है। प्रभास ने अपनी स्कूली शिक्षा डॉन बोस्को मेट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई और डीएनआर हाई स्कूल, भीमावरम से की। इसके बाद उन्होंने नालंदा कॉलेज, हैदराबाद से अपनी इंटरमीडिएट की शिक्षा पूरी की। बाद में उन्होंने श्री चैतन्य कॉलेज, हैदराबाद से बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (बी.टेक) की पढ़ाई की।

Prabhas Net worth 2025 in Rupees

Prabhas Net worth 2025: बाहुबली, कल्कि 2898 एडी, सलार, जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी देने के बाद प्रभास की नयी मूवी कन्नप्पा का टीज़र जारी हो चूका है। प्रभास की इस फिल्म में आपको प्रभास – रूद्र , अक्षय कुमार भगवन शिव और काजल अग्रवाल माता पार्वती के रूप में नज़र आने वाले है। इसके अलावा अगर हम प्रभास के नेट वर्थ की बात करे तो 2025 में प्रभास की कुल नेटवर्थ लगभग 334 करोड़ रूपए है। प्रभास के पास इनकम के विभिन्न स्रोत है जिसमे फिल्म फीस , ब्रांड एंडोर्समेंट, और साथ ही वह रियाल स्टेट में भी निवेश करते है। प्रभास भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं।

प्रभास की संपत्ति क्या है?

रिबेल स्टार प्रभास की बाहुबली फिल्मो के सफलता के बाद कुल संपत्ति में काफी वृद्धि हुई है। उनकी नयी फिल्म कल्कि 2898 ने बहुत सफलता हासिल की है, जिसने दुनिया भर में 1100 करोड़ रूपए से अधिक कमाई की है। साथ ही प्रभास रियल स्टेट में महत्वपूर्ण निवेश किया है, जिसमे हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक भव्य हवेली भी शामिल है। जिसकी कीमत लगभग 60 करोड़ रूपए है। साथ ही हैदराबाद के बाहरी इलाके में उनका एक बड़ा सा फार्महाउस भी है। प्रभास के मर्सिडीज बेंज एस क्लास, रेंज रोवर स्पोर्ट, रोल्स रॉयस फैंटम, ऑडी ए6 और कई अन्य कारों का प्रभावशाली संग्रह है।

Prabhas Net worth 2025

Prabhas New Movies

साऊथ इंडस्ट्री के अभिनेता ‘रिबेल स्टार’ प्रभास की कई फ़िल्में आने वाली है जिसके टाइटल सामने आ गए है। 2025 में सबसे पहले आने वाली फिल्म कन्नप्पा है जो एक पौराणिक नाटक है जिसमे प्रभास – रूद्र के रूप में , अक्षय कुमार भगवन शिव और काजल अग्रवाल माता पार्वती के कैमिया में नज़र आने वाले है। कन्नप्पा का टीज़र जारी हो चूका है और यह मूवी 25 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होगी।

Kannappa Teaser- 2

कन्नपा के बाद द राजा साहब जो एक हॉरर-कॉमेडी मूवी होने वाली है। जहां प्रभास पैतृक संपत्ति विवाद की कहानी में मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे। 2026 में प्रभास सालार पार्ट 2 – शौर्यंगा पर्वम, सालार की अगली कड़ी में दिखाई देंगे। इसके अलावा निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्परिट जो एंटी -हीरो ग्रिंडहाउस ड्रामा है वाली फिल्म है, नज़र आएंगे। 2027 में, वह महाकाव्य डायस्टोपियन साइंस-फाई कल्कि 2898 ईस्वी – भाग 2 में मुख्य नायक के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं , और फौजी , हनु राघवपुडी द्वारा निर्देशित एक देशभक्तिपूर्ण ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में नज़र आएंगे।

यह भी पढ़े –

Kiara Advani Net Worth 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello Friends, my name is Aman Sharma, I am Writer and Founder of this blog and share all the information about daily News and updates , Automobiles information and Technology through this website.

Leave a Comment