Nothing Phone 3a Price in India: Nothing Phone 3a भारत में लांच, जाने फुल स्पेसिफिकेशन्स

Nothing Phone 3a Price in India: आप भी मिडरेंज के बजट में एक नया और स्टाइलिश परफॉरमेंस वाला स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है जो Nothing Phone लेके आया है आपके लिए नथिंग सीरीज का एक और बेहतरीन स्मार्टफोन जिसका नाम Nothing phone 3a है। जो भारत में लांच हो चुका है और इसके स्पेसिफिकेशन्स बहुत ही जबरदस्त है। इसमें 120Hz Amoled डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिप और ट्रिपल कैमरा दिया हुआ है। आज हम इस लेख में Nothing Phone 3a Price in India और Specification की सारी जानकारी साँझा करेंगे।

Nothing Phone 3a Price in India

बात करें Nothing Phone 3a Price in India के बारें में तो. यह फ़ोन भारत में लांच हो चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक यह फ़ोन दो वेरिएंट में लांच में हुआ है। जिसमें Nothing Phone 3a की शुरआती कीमत 22,999 और Nothing Phone 3a Pro की शुरुआती कीमत 27,999 रूपए है।

Nothing Phone 3a Specification

Nothing Phone 3a तीन कलर वेरिएंट में आता है। वाइट, ब्लैक, और ब्लू और इसमें पीछे की तरफ गिल्स लाइट्स हैं। आपको प्लास्टिक बैक और फ्रेम मिलते हैं. और इसके वजन की बात करे तो ये फ़ोन लगभग 201 ग्राम का है। इस स्मार्ट फ़ोन में 6.77 इंच का Alomed डिस्प्ले है जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलने वाली है। यह स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट पर चलता है और इसमें नथिंग ओएस 3.1 है जो एंड्रॉइड 15 पर आधारित है।

Nothing Phone 3a Camera

Nothing Phone 3a के कैमरे की बात करे तो इसमें 50 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड लेंस और नया 50 – मेगापिक्सेल का टेलीफोटो सेंसर वाला अपग्रेडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप है। और फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी शूटर भी है। जो इस फ़ोन को बेस्ट बनाता है।

Nothing Phone 3a Display

Nothing Phone 3a भारत में लांच हो गया है, और यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट पर चलता हैं और इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया हुआ है।

Nothing Phone 3a Battery & Charger

Nothing Phone 3a सीरीज में 50W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी दी हई गयी है। नथिंग का दावा है कि डिवाइस सिर्फ 19 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज सकती है और एक घंटे से भी काम समय में पूरी तरह चार्ज हो जाता है। यह 7.5w रिवर्स वायर्ड चार्जिंग देने का भी दावा करते है।

Nothing Phone 3a RAM & Storage

Nothing Phone 3a के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा। इसमें आपको 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला भी वेरिएंट मिलेगा।

Nothing Phone 3a Price in India

Specifications

FeatureDetails
Model NamePhone (3a)
ColorBlue, black, white
Display6.77-inch 120Hz AMOLED (FHD+ 2392×1080)
ProcessorSnapdragon 7s Gen3 (Octa-Core, 2.5GHz)
Operating SystemAndroid 15 (Nothing OS 3.1)
RAM & Storage8GB RAM + 128GB Internal Storage
Rear Camera50MP (Wide, f/1.88, OIS+EIS) + 50MP (Tele, 2X Optical, 30X Digital) + 8MP (Ultra-Wide)
Front Camera32MP (f/2.2, EIS)
Battery5000mAh (Fast Charging, Reverse Wired Charging 7.5W)
Connectivity5G, WiFi 6, Bluetooth 5.3, USB Type-C
SecurityIn-Display Fingerprint Sensor
Software Updates3 Years Android, 4 Years Security Updates
Weight201g
Build163.52mm × 77.5mm × 8.35mm

हमने इस आर्टिकल में Nothing Phone 3a Price in India और Specifications की सभी जरुरी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरूर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें, इसी प्रकार के और भी ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

यह भी पढ़ें –

Apple iOS 18.3 Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello Friends, my name is Aman Sharma, I am Writer and Founder of this blog and share all the information about daily News and updates , Automobiles information and Technology through this website.

Leave a Comment