Kiara Advani Net Worth 2025:बॉलीवुड एक्ट्रेस किआरा आडवाणी के घर आयी खुशियों की बहार, माँ बनने जा रही कियारा, जानिए कितनी अमीर है कियारा आडवाणी

Kiara Advani Net Worth 2025: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी किआरा आडवाणी इस समय काफी चर्चा में है और इसका राज ये है की शादी के दो साल बाद किआरा आडवाणी माँ बनने जा रही है। कपल ने 2023 में बड़ी ही धूमधाम से शादी की थी। इस समय एक्ट्रेस के घर बहुत ही ख़ुशी का मौहाल है। और यह खबर एक्ट्रेस ने फैंस को एक पोस्ट के जरिये बताया है और सभी फैंस पोस्ट पर कमेंट कर ढेर सारी बधाइयाँ दे रहे हैं। चलिए बताते है की प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी की नेटवर्थ क्या है?

Who is Kiara Advani ?

Kiara Advani Net Worth 2025

Kiara Advani: कियारा आडवाणी का जन्म 31 जुलाई 1991 में हुआ था। कियारा आडवाणी एक भारतीय अभिनेत्री है जो हिंदी और तेलुगु फिल्मो में काम करती हैं। कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवणी है। दरअसल इन्होने अपनी पहली फिल्म फगली (2014) की रिलीज़ के पहले ही अपना नाम बदल कर कियारा आडवाणी रख लिया था। उनका कहना था की यह सुझाव सलमान खान ने उन्हें दिया क्यूंकि आलिया भट्ट पहले से ही एक स्थापित अभिनेत्री थी।

किआरा आडवाणी की शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई में हुई , इसके बाद उन्होंने जय हिन्द कॉलेज, मुंबई में दाखिला लिया जहाँ उन्होंने मास कम्युनिकेशन में बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री हासिल की। आडवाणी के पिता का नाम जगदीप आडवाणी और माता का नाम जेनेवीव आडवाणी है साथ ही किआरा के दो भाई बहन है इशिता और मिशाल।

Kiara Advani Marriage

Kiara Advani Net Worth 2025

Kiara Advani Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस किआरा आडवाणी ने 7 फ़रवरी 2023 को एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी कर ली थी। इनके इस रिश्ते को दो साल पूरे चुके है। किआरा और सिद्धार्थ को कारन जोहर की फिल्म “शेरशाह” की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था। जिसके बाद इन्होने पूरी लाइफ एक साथ बिताने का फैसला किया।

किआरा ने ABP न्यूज़ से खास बात चीत में पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की। उन्होंने कहा जब भी मैं उनके साथ होती थी, तो मुझे लगता था की मैं घर पर हूँ, जहा बहुत ही प्यार होता है। और जब मुझे घर वाली फीलिंग आने लगी तो यह अहसास हो गया कि ये वही है जिनके साथ मैं पूरी लाइफ रह सकती हूँ।

Kiara Advani Net Worth 2025

Kiara Advani Net Worth 2025: फाइनेंसियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार किआरा आडवणी की नेट वर्थ लगभग 40 करोड़ रूपए है। अभिनेत्री किआरा ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश से बहुत ही तगड़ी कमाई करती हैं। किआरा एक फिल्म के लिए 3 करोड़ रूपए की फीस लेती है। साथ ही इंस्टाग्राम पोस्ट लिए वह 1.5 करोड़ की तगड़ी फीस चार्ज करती हैं। किआरा के पास दो आलीशान घर हैं जिनकी कीमत करोड़ो में है। महालक्ष्मी में उनके घर की कीमत 15 करोड़ रूपए है और बांद्रा में जो घर है उसकी कीमत लगभग 70 करोड़ रूपए है। कार कलेक्शन की बात करे तो किआरा के पास बहुत सी लग्जरी करें है जैसे मर्सिडीज-बेंज E220D, BMW X5 और BMW 530D।

kiara advani pregnant

kiara advani pregnant: बॉलीवुड के बहुत ही प्यारे कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर खुशिओ की किलकारी छायी है, जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है। दोनों ने 2023 में बड़े ही धूमधाम से शादी की थी और शादी के दो साल बाद किआरा माँ बनने वाली है। सिद्धार्थ और किआरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर यह गुड न्यूज़ शेयर किया है। पोस्ट पर सभी उनके चाहने वाले कमेंट कर उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें –

Akshaye Khanna Net Worth 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello Friends, my name is Aman Sharma, I am Writer and Founder of this blog and share all the information about daily News and updates , Automobiles information and Technology through this website.

Leave a Comment